Ayodhya Ram Temple Model: एक ओर जहां पूरे विश्व में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है. वहीं, देश के कोने-कोने से राम मंदिर निर्माण में आमजन अपना सहयोग व वस्तु भेंट कर श्रीराम को समर्पित कर रहे है. इसी कड़ी में जिले के भोपालगढ़ के 17 वर्षीय मिथिलेश सेन ने लेजर कटिंग मशीन से श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति वुडन मॉडल तैयार किया है, जिसे वो जल्द राम मंदिर ट्र्स्ट को समर्पित करेंगे.
मिथिलेश सेन ने बताया कि पूरे विश्व में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह बना हुआ है, तो उसके मन में भी कुछ नया करने की सोच जागृत हुई और पढ़ाई के साथ राम मंदिर निर्माण की डिजाइन को गूगल नेट से तैयार किया और फिर लेजर कटिंग मशीन के माध्यम से राम मंदिर निर्माण एमडीएफ में शुरू किया.
मिथिलेश ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अपनी कला से कुछ नया करने का मन में आया तो उसने प्रयास किया, जिसका फल ऐसा मिला कि वह स्वयं हतप्रभ रह गए. सैनी ने बताया कि वो यहीं नहीं रूके, वो अब श्री केदारनाथ, खाटू श्याम, वीर तेजाजी, रातानाडा गणेश मन्दिर समेत कई मंदिरों के मॉडल पर भी काम कर रहे हैं.
मिथिलेश के पिता रामप्रसाद सैन प्राइवेट बीमा कंपनी में मैनेजर है व माता खुशबू सैन मेकअप आर्टिस्ट है. उनका कहना है कि मिथिलेश का नाम भगवान के श्री राम की पत्नी के पीहर से जुड़ा हुआ है. ( मां जानकी माता को मिथिलेश भी कहते हैं) इसी कारण मिथिलेश के मन में यह भाव प्रकट हुए और उसने राम मंदिर का वुडेन मॉडल बना दिया.
ये भी पढ़ें-राम आएंगे अयोध्या...रामलला के चरणों की पदचाप सुन त्रेता युग में प्रवेश कर जाएंगे रामभक्त!