विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

सीकर: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, सोना-चांदी, हथियार बरामद

सीकर जिले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है. वहीं पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से सोना और हथियार बरामद किए हैं.

सीकर: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, सोना-चांदी, हथियार बरामद
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया. रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में आज सुबह डूंगरगढ़ के नजदीक मोमासर गांव में ज्वैलर्स की दुकानों में डकैती कर भागे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में हो गई थी. जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है लेकिन एक शव को रामगढ़ शेखावाटी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है. कैंपर गाड़ी के पलटने के बाद करीब आधा दर्जन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पास के ही बीहड़ की ओर भाग गए. पुलिस की ओर से खबर लिखे जाने तक करीब आधा दर्जन बदमाशों की तलाश के लिए रामगढ़ शेखावाटी के नजदीकी ढाढण गांव के बीहड़ में सीकर, बीकानेर और चूरू पुलिस की ओर से सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे

जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बीते दिन बीकानेर जिले के डोंगरगढ़ के नजदीकी मोमासर गांव में करीब 5 ज्वैलर्स की दुकान में हथियार की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश यहां सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गए थे. वहीं, डकैती की वारदात के बाद से ही बीकानेर और चूरू जिले की पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी. बदमाशों के सीकर की ओर भागने की सूचना पर सीकर पुलिस ने भी रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी के दौरान सुबह करीब 4 बजे कैंपर गाड़ी में सवार होकर बदमाश रामगढ़ शेखावाटी इलाके में पहुंचे जहां पहले से पुलिस ने बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. 

ये भी पढ़ें : शहडोल: मोबाइल वापस लेने पर दुखी नाबालिग प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी फरार

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन ट्रक से टकराकर बदमाशों की कैंपर गाड़ी पलट गई. कैंपर गाड़ी के पलटने के बाद गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश नजदीक के ढाढण गांव के बीहड़ में फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की ओर से भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने फायरिंग के दौरान एक बदमाश की गोली लगने से मौत भी हुई है लेकिन फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. हालांकि एक शव को रामगढ़ शेखावाटी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है जहां पुलिस को भी तैनात किया गया है. पुलिस ने कैंपर गाड़ी से सोना, हथियार और एटीएम काटने के औजार सहित अन्य सामान बरामद किया है. बदमाशों की गाड़ी पलटने के बाद करीब 6 से 7 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए रामगढ़ शेखावाटी के नजदीकी ढाढण गांव के बीहड़ में फरार हो गए. फिलहाल सीकर, चूरू और बीकानेर के आला अधिकारी सहित पुलिस टीम की ओर से डकैती की वारदात करने वाले फरार बदमाशों की तलाश के लिए ढाढण गांव के बीहड़ में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close