विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में मेडल जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, महिला और पुरुष टीम हारकर हुईं बाहर

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम रविवार को यहां दक्षिण कोरिया की दूसरी श्रेणी की टीम से 0-3 हार गई जिससे उसका एशियाई खेलों में पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया.

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में मेडल जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, महिला और पुरुष टीम हारकर हुईं बाहर

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम रविवार को यहां दक्षिण कोरिया की दूसरी श्रेणी की टीम से 0-3 हार गई जिससे उसका एशियाई खेलों में पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया.

हरमीत देसाई पहला मैच एन जेह्युन से 0-3 से हार गए. जी साथियान ने पार्क गैंघयोन को चुनौती देने की कोशिश की लेकिन दक्षिण कोरिया खिलाड़ी के सामने उनकी भी एक नहीं चली.

भारत को वापसी दिलाने का जुम्मा अब अचंता शरत कमल पर था लेकिन वह भी ओ जुनसुंग से 2-3 से हार गए.

भारत को इस हार ने इसलिए ज्यादा आहत किया होगा क्योंकि दक्षिण कोरिया के शीर्ष तीन खिलाड़ी इस मैच में खेले ही नहीं थे.

इससे पहले शरत कमल ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी तीन गेम में जीते जिससे भारतीय टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराने में सफल रही.

महिला टीम को हालांकि प्री-क्वार्टर में थाईलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

पुरुषों में कजाखस्तान और भारत के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था और निर्णायक मैच में शरत एडोस केन्झिगुलोव से शुरूआती दो गेम हार गये थे उन्होंने इसके बाद अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार तीन गेम जीत कर मुकाबला भारत के नाम कर दिया. शरत ने इस करीबी मैच को 5-11, 7-11, 11-9, 11-8, 11-9 से अपने नाम किया.

इससे पहले उन्हें टीम के शुरुआती मुकाबले में गेरासिमेंको किरिल से 3-1 (11-8, 9-11, 11-6, 11-8) से हार का सामना करना पड़ा था.

जी साथियान और हरमीत देसाई की जीत ने भारत को 2-1 से आगे कर दिया. साथियान ने एडोस को 3-0 (14-12, 11-8, 11-4) जबकि हरमीत ने कुरमांगलियेव एलन को 3-0 (11-7, 12-10, 11-5) से हराया.

साथियान हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय जारी नहीं रख सके. किरिल ने उन्हें 3-2 (11-5, 9-11, 11-9, 5-11, 11-5) से हराकर स्कोर 2-2 कर दिया.

महिला वर्ग में अनुभवी मनिका बत्रा के दोनों मुकाबले गंवाने से बड़ा झटका लगा. अयहिका मुखर्जी एक मैच ने एक जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सुतीर्था मुखर्जी अपना एकमात्र मैच जीतने में सफल रही.

स्पर्धा के शुरूआती मुकाबले में थाईलैंड की उरावं परानन ने मनिका को 3-0 ( 11-7, 11-1, 13-11) से हराया.

अयहिका और सुतीर्था ने इसके बाद अपने अपने मैच जीत कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. अयहिका ने सुथासिनी एस. को 4-1 (18-16, 11-7, 13-15, 11-9) से हराया जबकि सुतीर्था ने खेतखुआं तमोलवान को 3-2 (11-1, 9-11, 3-11, 11-7, 11-7) से शिकस्त दी.

अयहिका हालांकि अपने दूसरे एकल मुकाबले में उरावं परानन की चुनौती से पार पाने में विफल रही. भारतीय खिलाड़ी को 2-3 (12-10, 4-11, 11-5, 4-11 3-11) से हार का सामना करना पड़ा.

टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने का दारोमदार अब मनिका के कंधे पर था पर वह सुथासिनी एस. से मात खा गयी. सुथासिनी ने भारत की शीर्ष खिलाड़ी को 3-1 (12-10, 8-11, 7-11, 6-11) से हराया.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, जानें किस दिन कौन से गेम में भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: राजस्थान के खिलाड़ियों का धमाल, नौकायन में भारत को मिले एक से अधिक पदक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close