विज्ञापन
Story ProgressBack

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बदलाव, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 और वनडे मैच खेलेंगे ये खिलाड़ी

चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर टीम में किए जा रहे बदलाव के बारे में बताया कि ग्रेस हैरिस केवल टी20 के लिए टीम का हिस्सा हैं और वनडे के लिए उनकी जगह अलाना किंग को लिया जाएगा.

Read Time: 2 min
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बदलाव, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 और वनडे मैच खेलेंगे ये खिलाड़ी
फाइल फोटो

Sport News: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी महिला बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए एक अपरिवर्तित टीम की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया भारत के अपने दौरे को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा. जहां वे वनडे और टी20 सीरीज दोनों जीतने में कामयाब रहे थे.

ग्रेस हैरिस होगी टी20 टीम का हिस्सा

फरवरी की शुरुआत में पहले वनडे के बाद टेस्ट टीम की घोषणा की जाएगी. सीए के प्रदर्शन प्रमुख (महिला क्रिकेट) और नेशनल सेलेक्टर ने कहा, 'जैसा कि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हमारी घरेलू श्रृंखला में हुआ था, ग्रेस हैरिस केवल टी20 के लिए टीम का हिस्सा हैं और वनडे के लिए उनकी जगह अलाना किंग को लिया जाएगा.' चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर, आईसीसी के हवाले से यह खबर निकल कर सामने आई है.

'आस्ट्रेलिया चुनौती का सामना करने को तैयार'

चयनकर्ता, शॉन ने कहा कि 'केपटाउन में 2023 आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका मजबूत प्रतिद्वंद्वी था और हम ऑस्ट्रेलिया में बहु-प्रारूप श्रृंखला में प्रोटियाज की मेजबानी करने की चुनौती के लिए तत्पर हैं.' सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी को तीन टी20 मैचों के साथ होगी.

Australian टीम के खिलाड़ी

एलिसा हीली (सी), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस*, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (वीसी), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया गोदाम

टी20

  • 27 जनवरी: पहला टी20 (मनुका ओवल, कैनबरा)
  • 28 जनवरी: दूसरा टी20 (मनुका ओवल, कैनबरा)
  • 30 जनवरी: तीसरा टी20 (ब्लंडस्टोन एरिना, होबार्ट)
  • वनडे

  • 3 फरवरी: पहला वनडे  (एडिलेड ओवल, एडिलेड)
  • 7 फरवरी: दूसरा वनडे  (उत्तरी सिडनी ओवल, सिडनी)
  • 10 फरवरी: तीसरा वनडे  (उत्तरी सिडनी ओवल, सिडनी)
  • फरवरी 15-18: टेस्ट मैच  (वाका ग्राउंड, पर्थ)
  • ये भी पढ़ें- IND vs AFG T20: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में छा गए शिवम दुबे, भारत को मिली जीत

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close