Kanishka Sisodia: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिलों की बेटियां क्रिकेट के मैदान में बड़ा नाम कमा रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही प्रतापगढ़ के धरियावद की सुशीला मीणा का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे सचिन, जहीर सहित कई क्रिकेटरों ने सराहा था. अब सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग मिलेगा. सुशीला के अलावा अब राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिला बांसवाड़ा की एक और बेटी कनिष्का सिसोदिया ने क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. कनिष्का का राजस्थान वुमंस अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन हुआ था. कनिष्का नए साल में गोवा में बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगी.
कुशलगढ़ के छोटी सरवा की रहने वाली हैं कनिष्का
मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छोटी सरवा कस्बे की रहने वाली कनिष्का सिसोदिया बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 23 T20 टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से खेलेगी. छोटे से गांव छोटी सरवा निवासी एडवोकेट दौलत सिंह सिसोदिया की पुत्री कनिष्का बीसीआई की ओर से 5 जनवरी से गोवा में आयोजित वूमेन अंडर 23 टी 20 टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की टीम से खेलेगी.
अंडर 23 चैलेंजर ट्रॉफी में दिखाया था हरफनमौला प्रदर्शन
बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी ने बताया कि हाल ही में अंडर 23 चैलेंजर ट्रॉफी में चार विकेट और 45 रन बनाकर ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाली कनिष्का सिसोदिया ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था. कनिष्का ने इंदौर में रहकर पढ़ाई की और वहीं से उसकी खेलों में रुचि बढ़ी और उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया.
कनिष्का की उपलब्धि के गांव में खुशी का माहौल
इसके बाद अपनी प्रतिभा के दम पर वह लगातार आगे बढ़ती गई. कनिष्का की इस उपलब्धि के बाद छोटी सरवा के लोगों में खुशी छा गई और उसके घर पहुंच कर लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर छोटी सरवा सरपंच विजय, व्यापारी संघ के देवेंद्र जोशी, संजय खमेसरा, सुरेश उपाध्याय, कपिल उपाध्याय आदि लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान रॉयल्स जहीर जैसे एक्शन वाली बॉलर सुशीला को एकेडमी से जोड़ेगा, खेल मंत्री ने वीडियो कॉल पर बात की