विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2023

'पिछले कुछ मैचों में...' श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचने के बाद मोहम्मद सिराज ने कही दिल की बात

भारत और श्रीलंका के बीच हुए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए.

'पिछले कुछ मैचों में...' श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचने के बाद मोहम्मद सिराज ने कही दिल की बात
Mohammed Siraj

कोलंबे के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरु होने से पहले फैंस इस बात को लेकर परेशान थे कि क्या बारिश के चलते मैच हो भी पाएगा या नहीं, लेकिन जब मैच शुरु हुआ तो सिराज का तूफान देखने को मिला. मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर पहले श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया उसके बाद उन्होंने दो और विकेट हासिल किए. सिराज ने मैच में कुल 6 विकेट हासिल किए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. सिराज की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया यह मैच जीतकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रही.

वहीं श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद आफिशियल ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स ने मोहम्मद सिराज से बात की और उनके प्रदर्शन के बारे में जानना चाहा तो सिराज ने अपनी दिल की बात कह दी. मोहम्मद सिराज ने कहा,"ये एक सपने जैसा लगता है. पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था. उस मैच में मुझे चार विकेट जल्दी मिल गए थे, लेकिन पांच विकेट नहीं ले पाए."

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा,"एहसास हुआ कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है. आज ज्यादा कोशिश नहीं की, मैंने हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग की कोशिश की है. पिछले मैच में कुछ खास नहीं मिला, लेकिन आज यह स्विंग कर रहा था और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले. बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाहता था."

बता दें, मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट हासिल किए. जबकि एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला. भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और पूरी लंकाई टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल और ईशान किशन ने 6.1 ओवर में ही टीम इंडिया को जीत दिला ही.

यह भी पढ़ें: Watch: W, 0, W, W, 4, W मोहम्मद सिराज ने मचाई सनसनी, एक ओवर में चार विकेट लेकर बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स, विश्व क्रिकेट भी हुआ हैरान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close