India vs South Africa, Under-19 World Cup Semi-Final: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदर सहारन की 81 और सचिन धास की 96 रनों की पारी के दम पर मंगलवार को भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. पहले सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन की 64 रनों की पारी के दम पर 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 248 रन बनाकर लगातार पांचवी बार फाइनल में पहुंच गई.
हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 32 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान उदय सहारन और सचिन धान के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया मैच में वापसी करने में सफल हुई.
ये भी पढ़ें-7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा, सचिन और विराट के बाद तीसरे बल्लेबाज बने शुभमन गिल, जिन्होंने..