Rohit Sharma Kiss Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सभी की आंखें नम थीं. जीतने के बाद रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे. हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा सहित सभी की आंखें नम थी. मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या को कैप्टन रोहित शर्मा ने किस कर लिया. हार्दिक पंड्या को गले लगा लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हार्दिक ने खतरनाक क्लासेन को किया आउट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाया. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम. साउथ अफ्रीका के खतरना बल्लेबज हेनरिक क्लासेन ने स्पिनर अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन बटोर कर मैच को लगभग साउथ अफ्रीका के झोली में डाल दिया था.
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों को हरा दिया. जीत में हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा. आखिरी ओवर में 16 रन बनानते थे. हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा गेंदबाजी करने को दिए.
#Hardik in tears of Explaining what he gone through for the past 6 months..#Rohit Comes and Gave a Hug & Kiss to him 😭😭😭😭💙 pic.twitter.com/8IUe8rS3Dt
— Mumbai Indians TN (@MumbaiIndiansTN) June 29, 2024
सूर्यकुमार ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा
क्रीज पर डेविड मिलर थे. डेविड मिलर अपने दम पर मैच जीताने की छमता रखते हैं. हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर की पहले ही गेंद पर डेविड मिलर को चलता किया. सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद मैच पूरी तरह से भारत के झोली में आ चुका था.
हार्दिक पंड्या ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया
हार्दिक पंड्या की दूसरी गेंद पर रबाडा ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर एक रन बाई के रूप में बनाया. चौथी गेंद वाइड रही. हार्दिक पंड्या ने पांचवी गेंद पर रबाडा को आउट कर दिया. अंतिम गेंद पर नार्किया ने एक रन लिया. भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में नए जिले पर सियासत, कांग्रेस विधायक बोले-गंगापुर की जनता अपनी जान पर खेल जाएगी...