
India predicted XI: पांच मैचों टी20 सीरीज में पहला मैच जीतकर भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच के लिए तिरूवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशल स्टेडियम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 (IND vs AUS 2nd T20I) में टीम में बदलाव कर सकती है. पहला टी-20 मैच जीतकर भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है.आज शाम 6 बजे के बाद शुरू होने वाले दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.
गौरतलब है पहले टी-20 में भारत को 2 विकेट से जीत मिली थी. अक्षर ने 4 ओवर में 32 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान केवल 2 रन ही बना सके थे. वहीं, वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते थे.
इसके अलावा भारतीय इलेवन (India XI vs Australia 2nd T20I) में बदलाव की संभावना कम ही है. पहले टी-20 में ऋतुराज की किस्मत उनके साथ नहीं थी और बिना गेंद खेले ही ऱन आउट हो गए थे. ऐसे में आज गायकवाड़ अपनी बल्लेबाजी से धमाका करना चाहेंगे, जबकि बेस्ट फिनिश्नर बन कर उभरे बल्लेबाज का करिश्मा एक बार फिर देखा जा सकता है. रिंकु सिंह ने पहले टी-20 में मैच को छक्का मार भारत को विजय दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
भारत की संभावित XI
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा