विज्ञापन
1 year ago

India vs Bangladesh: भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 चरण में 6 रन से हार सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 265 रन बनाए थे और टीम को जीत के लिए 266 रनों की जरुरत थी. टीम इंडिया के लिए गिल ने शतक लगाया और अक्षर पटेल ने 44 रनों की पारी खेली, लेकिन यह दोनों बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाए और बांग्लादेश ने भारत को 259 के स्कोर पर ऑल-आउट कर सुपर-4 चरण की अपनी पहली जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया. वहीं भारत अब 17 सितंबर को फाइनल में श्रीलंका का सामना करेगी.

बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा. रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटे. रोहित शर्मा का विकेट तंज़ीम हसन ने हासिल किया. तंजीम ने इसके बाद तिलक वर्मा को भी पवेलियन की राह दिखाई. भारत को एक के बाद एक करके झटके लगते रहे. हालांकि, गिल ने एक छोर संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद शाकिब और तौहीद हिरदॉय ने पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. शाकिब ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 55वां अर्द्धशतक भी लगाया. शुरुआती झटके लगने के बाद बांग्लादेश वापसी करने में सफल रही, लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर ने आकर शाकिब-तौहीद के बीच हुई शतकीय साझेदारी को तोड़ा. बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया.

India vs Bangladesh Live Updates:

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश का सफल एशिया कप 2023 में समाप्त हुआ. बांग्लादेश को सुपर-4 चरण की पहली जीत मिली. भारत इस हार के साथ एशिया कप के फाइनल में जाएगा. टीम का आत्मविश्वास जरुर कम होगा. भारतीय टीम को इस हार का कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत की नजरें अब 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच पर लगी होंगी.
India vs Bangladesh Live Updates:
आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी के पास स्ट्राइक थी. उन्होंने शुरु की तीन गेंद डॉट खेलने के बाद चौथी गेंद पर चौका जड़ा. लेकिन अगली ही गेंद पर दो लेने के दौरान रन आउट हुए.  तंज़ीद हसन रे रॉकेट थ्रो को लिटन दास ने सही से कलेक्ट किया और शमी जब तक क्रीज पर पहुंच पाते, लिटन दास ने उन्हें रन आउट कर दिया.
India vs Bangladesh Live Updates:
शमी रन आउट..इसी के साथ बांग्लादेश ने जीत के साथ किया टूर्मामेंट का अंत भारत को 6 रन से हराया.
India vs Bangladesh Live Updates:
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए चाहिए 12 रन
India vs Bangladesh Live Updates:
अक्षर पटेल भी लौटे पवेलियन

भारत को लगा 9वां झटका. अक्षर पटेल 34 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ भाकत की जीत की उम्मीद को लगा बड़ा झटका. बांग्लादेश को जीत के लिए एक विकेट की तलाश, भारत को जीत के लिए 12 रनों की जरुरत
India vs Bangladesh Live Updates:
48.1 ओवर अहम समय पर शार्दुल ठाकुर आउट

मुस्तफिजुर ने शार्दुल ठाकुर को दिखाई पवेलियन की राह. शार्दुल ने 13 गेंदों पर बनाए 11 रन. भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 17 रनों की जरुरत.
India vs Bangladesh Live Updates:
48.0 ओवर: भारत 249/7. अक्षर पटेल 38(22) शार्दुल ठाकुर 11(12).

टीम इंडिया को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरुरत, एक बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला
India vs Bangladesh Live Updates:

46.0 ओवर: भारत 228/7. अक्षर पटेल 23(26) शार्दुल ठाकुर 5(6)

अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के कंधो पर टीम इंडिया को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी

भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 38 रनों की जरुरत.
India vs Bangladesh Live Updates:
45.0 ओवर: टीम इंडिया का स्कोर 222/7. अक्षर पटेल 21(23) शार्दुल ठाकुर 2(3). भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में चाहिए 44 रन.
India vs Bangladesh Live Updates:
43.4 ओवर
शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. 133 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए. गिल टीम को मुश्किल परिस्थित से बाहर निकाल कर जीत की ओर लेकर आए. लेकिन अहम समय पर मेहदी हसन ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. गिल के रुप में भारत को लगा सातवां झटका.

India vs Bangladesh Live Updates:
शुभमन गिल आउट

भारत मुश्किल में..जीत के लिए टीम इंडिया को अभी भी 38 गेंदों पर 57 रनों की जरुरत
India vs Bangladesh Live Updates:

43वें ओवर में आए सिर्फ चार रन. जरुरी रन रेट बढ़ता जा रहा है.
43.0 ओवर के बाद भारत 202/6. शुभमन गिल 115(131) अक्षर पटेल 10(16)
India vs Bangladesh Live Updates:

आखिरी 10 ओवर टीम इंडिया को जीत के लिए 78 रनों की जरुरत

40 ओवर के बाद भारत 188/6. शुभमन गिल 110(122) अक्षर पटेल 5(7)
India vs Bangladesh Live Updates:
शुभमन गिल का शतक

38.2 ओवर: शुभमन गिल ने डीप मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए दो रन लिए और अपना शतक पूरा किया. गिल ने 117 गेंदों पर शतक पूरा किया.
India vs Bangladesh Live Updates:
37.4 ओवर: भारत को लगा छठा झटका
जडेजा 12 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. मुस्तफिजुर ने भेजा पवेलियन. टीम इंडिया को 74 गेंदों पर 96 रनों की जरुरत
India vs Bangladesh Live Updates:
शतक के करीब पहुंचे गिल ने साल 2023 में 1000 वनडे रन पूरे किए.
India vs Bangladesh Live Updates:
मेहदी हसन मिराज के ओवर में दो छक्के जड़कर गिल शतक के करीब. गिल ने 35वे ओवर की तीसरी और आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का.
India vs Bangladesh Live Updates:
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/5. रवींद्र जडेजा 4(5) शुभमन गिल 80(106)

भारत को सूर्यकुमार यादव के रुप में लगा पांचवा झटका. सूर्याकुमार यादव 34 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. गिल और सूर्याकुमार के बीच साझेदारी पनप रही थी. लेकिन शाकिब ने एक बार फिर आकर भारत को झटका दिया.

India vs Bangladesh Live Updates:

25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 106/4. सूर्यकुमार यादव 5(7) शुभमन गिल 64(78).
India vs Bangladesh Live Updates:
23.3 ओवर: भारत को लगा एक और झटका
ईशान किशन आउट हुए. 15 गेंदों में 5 रन बनाने में सफल हुए ईशान. मेहदी हसन मिराज ने अपने जाल में फंसाया.
India vs Bangladesh Live Updates:
शाकिब अल हसन का मेडन ओवर

शाकिब अल हसन का मेडन ओवर. 23 ओवर के बाद भारत 94/3. शुभमन गिल 57(76) ईशान किशन 5(12). भारत 4.03 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है.
India vs Bangladesh Live Updates:
गिल का अर्द्धशतक
शुभमन गिल छक्के के साथ अर्द्धशतक पर पहुंचे.
20 ओवर के बाद भारत 89/3. शुभमन गिल 54(61) ईशान किशन 3(9)
India vs Bangladesh Live Updates:

मुश्किल में टीम इंडिया, राहुल के रुप में लगा तीसरा झटका

लग रहा था कि गिल और राहुल के बीच साझेदारी पनप रही है, तभी मेहदी हसन ने भारत को तीसरा झटका दिया. भारत को अब एक साझेदारी की बेहद जरुरत.
India vs Bangladesh Live Updates:
17.1 ओवर: भारत को लगा तीसरा झटका

मेहदी हसन ने केएल राहुल का विकेट झटका. केएल राहुल 19 रन बनाकर आउट. राहुल ने 39 गेंदों का सामना किया.
India vs Bangladesh Live Updates:
14वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/2. शुभमन गिल 36(42) केएल राहुल 16(31)

शुरुआती झटके लगने के बाद टीम इंडिया को गिल और राहुल मुसीबत से उबारने में लगे हुए हैं. दोनों संभल कर खेल रहे हैं.
India vs Bangladesh Live Updates:
10 ओवर के बाद भारत 42/2. केएल राहुल 11(23) शुभमन गिल 19(26)
India vs Bangladesh Live Updates:
टीम इंडिया की खराब शुरुआत, लगे दो झटके, रोहित के बाद तिलक भी लौटे

6 ओवर के बाद भारत 24/2. शुभमन 10(16) केएल राहुल 5(9)

बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटे. तंज़ीम हसन ने करियर के पहले ओवर पर ही लिया रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट. इसके बाद तंज़ीम हसन ने तिलक वर्मा को भी अपना शिकार बनाया. तिलक वर्मा 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए.
India vs Bangladesh Live Updates:
बांग्लादेश ने शुरुआत में झटके लगने के बाद शानदार वापसी की. शाकिब और तौहीद हिरदॉय के बीच शतकीय साझेदारी हुई. आखिरी में आकर लोवर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी रन बनाए. नसुम अहमद 44 रन बनाने में सफल हुए. अब देखना होगा क्या यह स्कोर मैच जीतने के लिए पर्याप्त होगा.

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. शाकिब ने 80 रन बनाए.

शार्दुल ठाकुर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. शार्दुल ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट झटके.
India vs Bangladesh Live Updates:
50 ओवर पूरे हुए. बांग्लादेश का स्कोर 265/8.  मेहदी हसन 29(23) तंज़ीम हसन साकिब 14(8)

भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 266 रन.
India vs Bangladesh Live Updates:
48.4 ओवर
बांग्लादेश का स्कोर 250 पहुंचा
India vs Bangladesh Live Updates:
47.2 ओवर बांग्लादेश को 8वां झटका

नसुम अहमद अर्द्धशतक से चूके. 45 गेंदों पर 44 रन बनाकर हुए आउट. प्रसिद्ध कृष्णा का बने शिकार. बांग्लादेश 238/8.
India vs Bangladesh Live Updates:
46 ओवर के बाद बांग्लादेश 232/7. मेहदी हसन 17(13) नसुम अहमद 40(39)
India vs Bangladesh Live Updates:
तौहीद हिरदॉय के वनडे में आंकड़े देखें तो वो स्लॉग ओवरों में ज्यादा सफल नहीं है.

हिरदॉय के वनडे में आंकड़े

मध्य ओवर (11-40) में 503 गेंद पर 421 रन बनाए हैं, छह बार आउट हुए, औसत 70.16 का रहा और स्ट्राइक रेट 83.69 का रहा.

डेथ ओवर (41-50) में हिरदॉय ने 52 गेंदों में 72 रन बनाए हैं, पांच बार आउट हुए हैं. इस दौरान उनका औसत 14.4 का रहा और स्ट्राइक रेट 138.46 का रहा.
India vs Bangladesh Live Updates:
43 ओवर के बाद 210/7. मेहदी हसन 10(एच) नसुम अहमद (27)

तौहीद हिरदॉय अर्द्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौटे. शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. तौहीद हिरदॉय ने 81 गेंदों पर बनाए 54 रन.
India vs Bangladesh Live Updates:
40 ओवर के बाद बांग्लादेश 188/6. नसुम अहमद 14(19) तौहीद हिरदॉय 53(78)
 
India vs Bangladesh Live Updates:
तौहीद हिरदॉय का अर्धशतक

अक्षर पटेल को चौका जड़कर पहुंचे अर्द्धशतक पर. 77 गेंदों पर आया तौहीद हिरदॉय का अर्द्धशतक.
India vs Bangladesh Live Updates:
35 ओवर के बाद बांग्लादेश 162/6. तौहीद हिरदॉय 40(66) नसुम अहमद 1(1)

रवींद्र जडेजा 200 विकटों के साथ ही एक खास मुकाम पर भी पहुंच गए हैं. जडेजा के नाम वनडे में अब 200 विकेट और 2500 से अधिक रन है. कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है जडेजा. कपिल देव के नाम वनडे में 3788 रन और 253 विकेट हैं. जडेजा के अब 2578 रन और 200 विकेट हो चुके हैं.
India vs Bangladesh Live Updates:
शमीम हुसैन को शिकार बनाते ही जडेजा के वनडे में 200 विकेट भी पूरे हुए.

200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हुए जडेजा.  भारत के लिए वनडे में अनिल कुंबले (337),  जवागल श्रीनाथ (315), अजित अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269), कपिल देव (253) ले चुके हैं 200 विकेट.
बांग्लादेश को लगा 6 झटका.

जडेजा को मिली पहली सफलता. शमीम हुसैन को बनाया शिकार. शमीम हुसैन 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.
India vs Bangladesh Live Updates:
'लॉर्ड' ठाकुर ने दिलाई टीम को एक और सफलता

भारतीय गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने का प्रयास काफी देर से कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर अहम मौके पर आकर टीम को सफलता दिलाई और शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया. शकिब अल हसन 85 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए. शाकिब ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन
India vs Bangladesh Live Updates:
शकिब-तौहिद के बीच शतकीय साझेदारी

शुरुआती झटके लगने के बाद शाकिब-तौहिद ने बांग्लादेश को अच्छी वापसी करवाई. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए साझेदारी 100 के पार पहुंच चुकी है. शकिब-तौहिद के बीच शतकीय साझेदारी 111 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हुई.

बांग्लादेश 33 ओवर के बाद 160/4. शकिब अल हसन 80 (84) तौहिद हिरदॉय 40 (61)
India vs Bangladesh Live Updates:
बाउंड्री में डील कर रहे शाकिब

शाकिब ने शार्दुल को लगातार दो गेंदों पर लगाए दो चौके. अर्द्धशतक के बाद शाकिब अपना गियर बदलते हुए दिख रहे हैं.
India vs Bangladesh Live Updates:
30 ओवर के बाद बांग्लादेश 137/4.  शाकिब अल हसन 68(75) तौहीद हिरदॉय 30(52). पांचवे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और तौहीद हिरदॉय के बीच पनप रही साझेदारी.
India vs Bangladesh Live Updates:
साझेदारी बढ़ती देख, कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर से गेंदबाजी बदलने का फैसला लिया है. प्रसिद्ध कृष्णा लाए गए. दूसरे छोर से जडेजा बने हुए हैं. भारत को अब पांचवे विकेट का इंतजार.
India vs Bangladesh Live Updates:
शाकिब अल हसन का अर्द्धशतक

छक्के के साथ पहुंचे अर्द्धशतक पर. शाकिब ने 25.4 गेंद पर छक्का जड़कर अपने करियर का 55वां अर्द्धशतक लगाया.
India vs Bangladesh Live Updates:
तौहीद हृदोय धीरे-धीरे गियर बदल रहे हैं. 22वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर तौहीद हृदोय के छक्का जड़ा. उन्होंने तिलक वर्मा पर प्रहार किया. तौहीद हृदोय ने इसके बाद अगले ओवर में चौका जड़ा. शाकिब ने इसके बाद अगले ओवर में चौका जड़ा.

25 ओवर के बाद बांग्लादेश 108/4. शाकिब अल हसन 44(61) तौहीद हृदोय 25(36).
India vs Bangladesh Live Updates:
20.0 ओवर के बाद बांग्लादेश 78/4. शाकिब अल हसन 34(48). तौहीद हृदोय 5(19)
India vs Bangladesh Live Updates:
भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान रोहित के फैसले को अभी तक सही साबित किया है. शमी, शार्दुल, अक्षर ने सफलता हासिल की. प्रसिद्ध ने भी बल्लेबाजों ने परेशान किया. अभी जडेजा को आना है. शाकिब टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं. बांग्लादेश को अभी एक बड़ी साझेदारी की सख्त जरुरत है.
India vs Bangladesh Live Updates:
बांग्लादेश को एक और झटका. अक्षर पटेल का शिकार बने मेहदी हसन. स्लिप में रोहित शर्मा ने लिया बेहतरीन कैच.

14 ओवर के बाद बांग्लादेश 59/4. शाकिब अल हसन 20(31).
India vs Bangladesh Live Updates:
10.0 ओवर के बाद बांग्लादेश 44/3. मेहदी हसन मिराज़ 7(17) शाकिब अल हसन 14 (18).
India vs Bangladesh Live Updates:
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार दिख रहा है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
India vs Bangladesh Live Updates:
7.0 ओवर के बाद बांग्लादेश 29/3. मेहदी हसन मेराज़ 1(7) शाकिब अल हसन 9(10). बांग्लादेश को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत.
India vs Bangladesh Live Updates:
बांग्लादेश को तीसरा झटका. टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन वापस लौटा और अभी 5 ओवर भी पूरे नहीं हुए. 5.4 ओवर शार्दुल ठाकुर ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता. अनामुल हक 11 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए.

India vs Bangladesh Live Updates:
3.1 ओवर बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका. चौकों में डील करने के बाद तन्ज़ीद हसन तमीम भी लौटे पवेलियन. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता. तन्ज़ीद हसन तमीम 13(12) के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे.
India vs Bangladesh Live Updates:
2.1 गेंद पर बांग्लादेश को लगा पहला झटका, लिटन दास शमी का शिकार बने. लिटन दास 0(2) के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे.
India vs Bangladesh Live Updates:
बांग्लादेश 1.0 ओवर के बाद 5/0. लिटन दास 0(1) तन्ज़ीद हसन 5(5). भारत के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की.

तो विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम लाइट्स के दौरान कैसे बल्लेबाजी करेगी, यह देखना होगा. कोलंबो में टूर्नामेंट के जितने भी मैच हुए हैं, उसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, कल श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी. ऐसे में देखना होगा, जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, वो इसे कैसे भुनाते हैं.
India vs Bangladesh Live Updates:
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तन्ज़ीद हसन तमीम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तन्ज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

India vs Bangladesh Live Updates:
शाकिब अल हसन ने कहा,"मैं थोड़ा असमंजस में था कि क्या करूं और हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना कोई बुरी बात नहीं है. खिलाड़ियों ने ज्यादा नहीं खेला है और उन्हें मौके मिलेंगे. तंजीम अपना डेब्यू कर रहे हैं, इसलिए उसके लिए बहुत उत्साहित हूं. यह हमारे लिए आंखें खोलने वाला है और हम विश्व कप से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं."
India vs Bangladesh Live Updates:
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, "हम पहले फील्डिंग करेंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने टूर्नामेंट में नहीं किया है, हमने लाइट्स में बल्लेबाजी नहीं की है, तो यह हमें लाइट्स में बल्लेबाजी करने का मौका देगा है. ईमानदारी से कहूं तो विकेट में सभी के लिए सब कुछ है. दिन में अपनी पीठ झुकाने वाले तेज गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को मदद मिली है. हमें बहादुर बनना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. हमें कुछ अन्य लोगों को मौका दिया है, जिन्होंने नहीं खेला है. हमने पांच बदलाव किये हैं. विराट, हार्दिक, सिराज, बुमराह और कुलदीप बाहर हो गए हैं. तिलक ने डेब्यू किया है. शमी और प्रसिद्ध भी टीम में हैं. सूर्यकुमार को भी मौका मिला है."
India vs Bangladesh Live Updates:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया में पांच बदलाव किए गए हैं. तिलक वर्मा आज अपना डेब्यू कर रहे हैं.
India vs Bangladesh Live Updates:
स्वागत है आपका एनडीटीवी राजस्थान पर. भारत आज एशिया कप 2023 के सुपर-चार चरण में बांग्लादेश का सामना करने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली में टीम इंडिया पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया के पास इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ टेस्ट करने का एक बेहतरीन मौका होगा. दूसरी तरफ बांग्लादेश है, जिसको अभी भी सुपर-चार चरण की अपनी पहली जीत का इंतजार है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close