विज्ञापन

Surya Kumar Yadav: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार को बनाया T-20 का कप्तान

रोहित शर्मा और विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और रोहित टीम की कप्तानी भी करेंगे.

Surya Kumar Yadav: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार को बनाया T-20 का कप्तान

India Tour To Sri Lanka: सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ T20I में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि तीन मैचों की श्रृंखला के लिए शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और रोहित टीम की कप्तानी भी करेंगे. गिल वनडे सीरीज में भी उपकप्तान हैं. सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
मेवात के अजहरुद्दीन ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग इंक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता कजाकिस्तान में जीता गोल्ड मेडल
Surya Kumar Yadav: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार को बनाया T-20 का कप्तान
India's Manu Bhaker created history in Paris Olympics, won bronze medal in shooting
Next Article
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रच दिया इतिहास, निशानेबाजी में पदक जीतने वाली बन गईं पहली महिला
Close