IPL 2024 RCB vs RR: विराट कोहली की पूरजोर मेहनत के बाद भी आरसीबी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई. विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी और फिल्डिंग के दम पर आरसीबी को प्ले ऑफ तक पहुंचाया था. लेकिन बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही आरसीबी के ट्रॉफी के पास पहुंचने का सपना टूट गया.
मालूम हो कि IPL के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 173 रन का टारगेट दिया था. अहमदाबाद में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर आसान जीत हासिल कर ली.
इस मैच में ध्रुव जुरेल (8 रन) विराट कोहली के थ्रो पर रनआउट हुए. कप्तान संजू सैमसन (17 रन) को कर्ण शर्मा की बॉल पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने स्टंप किया. यशस्वी जायसवाल (45 रन) को कैमरन ग्रीन ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया. टॉम कोहलर-कैडमोर (20 रन) को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया.
Chennai Calling ✈️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
Congratulations to 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘀𝘁𝗵𝗮𝗻 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹𝘀 🥳🩷
They are set to face Sunrisers Hyderabad in an electrifying #Qualifier2 🤜🤛
Scorecard ▶️ https://t.co/b5YGTn7pOL #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall | @rajasthanroyals pic.twitter.com/V8dLUL0hSS
विराट कोहली ने आईपीएल में पूरे किए 8 हजार रन
इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. विराट ने IPL में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो इकलौते बल्लेबाज है. बुधवार को राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. कोहली को 8 हजार रन तक पहुंचने में 252 मैच लगे. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दूसरे बल्लेबाजों को काफी इंतजार करना होगा.
𝗘𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗧𝗛𝗢𝗨𝗦𝗔𝗡𝗗 𝗜𝗣𝗟 𝗥𝗨𝗡𝗦! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
The first ever batter to reach this milestone 🫡🫡
Congratulations, Virat Kohli 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/b5YGTn7pOL #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall | @imVkohli pic.twitter.com/fZ1V7eow0X
फिल्डिंग में भी विराट ने दिखाया दम
इस मैच में बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली ने फिल्डिंग में भी दम दिखाया. उनके सटीक थ्रो से अहम मौके पर ध्रुव जुरेल को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद विराट ने इस और जबरदस्त थ्रो किया था. लेकिन तब कर्ण शर्मा की चूक से आरसीबी को विकेट नहीं मिल सका था.
यह भी पढ़ें - IPL 2024: संजू सैमसन ने धोनी, कोहली और रोहित सबको पीछे छोड़ा, बनाया अनोखा रिकॉर्ड!