विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2024

IPL 2025: ऑलराउंडर आंद्रे रसल, कप्तान श्रेयस और मिचेल स्‍टार्क को रिटेन नहीं करेगा KKR

श्रेयस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी की पसंद बन सकते हैं क्‍योंकि कुछ फ्रेंचाइजी को कप्‍तान की तलाश है, रसेल को भी बड़ी रकम मिल सकती है. उन्‍होंने पिछले सीज़न में 185 के स्‍ट्राइक रेट से 222 रन बनाये थे और 19 विकेट लिए थे. 

IPL 2025: ऑलराउंडर आंद्रे रसल, कप्तान श्रेयस और मिचेल स्‍टार्क को रिटेन नहीं करेगा KKR

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पिछला ख़‍िताब जिताने वाले कप्‍तान श्रेयस अय्यर और स्‍टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को रिटेन नहीं करेगी. सुनील नारायण, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्‍ड तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा उनके चार रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ी होंगे.

KKR मिचेल स्‍टार्क को भी रिटेन नहीं करेगी स्‍टार्क को पिछली नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये देकर ख़रीदा गया था. पिछले सीज़न क्‍वाल‍िफ़ायर 1 में 34 रन देकर तीन विकेट और फ़ाइनल में 14 रन देकर दो विकेट से पहले उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था.

रिटेन करने की आखिरी तारीख है 31 अक्टूबर 

यह भी उम्‍मीद है कि केकेआर दूसरे अनकैप्‍ड खिलाड़ी रमनदीप सिंह को भी रिटेन कर सकती है. अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास कैप्‍ड खिलाड़ी के लिए एक ही राइट टू मैच का विकल्‍प बचेगा जिससे वो अय्यर, रसेल या स्‍टार्क को ख़रीदना चाहें तो किसी को रिटेन कर सकते हैं.

31 अक्टूबर 10 फ़्रैंचाइज़‍ियों के लिए रिटेन खिलाड़‍ियों की सूची सौंपने की डेड लाइन है. 2025 सीज़न से पहले बड़ी नीलामी में जाने से पहले टीम छह खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्‍ड खिलाड़ी और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी शामिल हैं.

अनकैप्‍ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम के पर्स से पहले पर 18 करोड़, दूसरे पर 14 करोड़, तीसरे पर 11 करोड़, चौथे पर 18 करोड़, पांचवें पर 14 करोड़ और 4 करोड़ रुपये कटेंगे. फ्रेंचाइजी निर्धारित राशि से अधिक या कम देकर खिलाड़ि‍यों को रिटेन कर सकती है. केकेआर किस खिलाड़ी को कितना पैसा देगी यह अभी तय नहीं हुआ है, वे चार खिलाड़‍ियों पर 47 करोड़ (एक अनकैप्‍ड शामिल) या पांच खिलाड़‍ियों पर 51 करोड़ (दो अनकैप्‍ड शामिल) खर्च कर सकते हैं. 

श्रेयस अय्यर को रिलीज़ कर सकती हैं KKR 

केकेआर कैंप में सबसे बड़ी खबर उनके कप्‍तान श्रेयस अय्यर और 2014 से टीम के साथ रहे रसेल का रिलीज़ होना है. श्रेयस 2022 की बड़ी नीलामी में सबसे बड़ी ख़रीद थे, जिन्‍हें 12.25 करोड़ में ख़रीदा गया था. वहीं 2022 में रसेल को 12 करोड़ में रिटेन किया गया था. श्रेयस ने केकेआर की कप्‍तानी करते हुए 2024 सीज़न में टीम को आईपीएल ख़‍िताब जिताया था, जहां उन्‍होंने 147 के स्‍ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे.

श्रेयस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी की पसंद बन सकते हैं क्‍योंकि कुछ फ्रेंचाइजी को कप्‍तान की तलाश है, रसेल को भी बड़ी रकम मिल सकती है. उन्‍होंने पिछले सीज़न में 185 के स्‍ट्राइक रेट से 222 रन बनाये थे और 19 विकेट लिए थे. 

सुनील नारायण, रिंकू और वरुण को कर सकते हैं रिटेन 

रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों सुनील नारायण, रिंकू और वरुण ने पिछले कुछ सीज़न केकेआर के लिए अहम रोल निभाया था . 2022 में छह करोड़ में रिटेन किए गए सुनील नारायण 2024 सीज़न में सबसे अहम खिलाड़ी बने थे, जहां उन्‍होंने शीर्ष क्रम पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाज़ी की तो 6.69 की इकॉनमी से 17 विकेट भी लिए थे. वरुण 2020 में फ्रेंचाइजी से जुड़े और 2022 में उनको 8 करोड़ में रिटेन किया गया था, जहां पिछले दो सीज़न उन्‍होंने 8.09 की इकॉनमी से 41 विकेट लिए.

नितेश राणा को रिटेन कर सकती है KKR 

आईपीएल में प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू ने 2022 से 207.97 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. राणा उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं और उनको आगामी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है. वहीं रमनदीप ने आईपीएल और घरेलू प्रदर्शनों के आधार पर हाल ही में ओमान में हुए एमर्जिंग प्‍लेयर्स एशिया कप में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. 

यह भी पढ़ें - सबसे ज़्यादा उम्मीदवार दौसा और खींवसर में, पांच उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close