Mahipal Lomror GT: IPL मेगा ऑक्शन 2025 का आज दूसरा दिन है. नागौर जिला संघ के क्रिकेटर और राजस्थान रणजी टीम के कप्तान महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटंस (GT) 1.70 करोड़ में खरीदा है. लोमरोर के आईपीएल में बिकने से नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खिलाड़ियो में हर्ष की लहर है. महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) नागौर शहर के हाउसिंग बोर्ड के निवासी हैं. लोमरोर ने IPL-2024 में आरसीबी के लिए खेले गए 10 मैचों में 15.63 की औसत के साथ 125 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला था.
RCB ने नहीं किया था रिटेन
आईपीएल में 40 मैच का अनुभव रखने वाले लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 18.17 की औसत के साथ 527 रन बनाए हैं. इस सीजन के लिए आरसीबी ने लोमरोर को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद नीलामी में उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए रखा गया था. अब गुजरात टाइटंस द्वारा 1.70 करोड़ में खरीदे जाने पर महिपाल के घर में खुशी का माहौल है. महिपाल के दादा उम्मेद सिंह लोमरोर का सपना था कि उनका पोता क्रिकेट में नाम कमाए और पोते महिपाल ने यह कर दिखाया.
महिपाल ने 7-8 साल में शुरू किया क्रिकेट खेलना
पुलिस में एसआई उम्मेद सिंह ने मात्र 2 वर्ष की उम्र में ही महिपाल को बैट थमा दिया था. महिपाल ने भी दादा को निराश नहीं किया, क्रिकेटर बनने को ही जीवन का लक्ष्य बना लिया. महिपाल ने क्रिकेट के शुरुआती गुर नागौर में ही सीखे. इसके बाद कोच ने जयपुर भेजने का सुझाव दिया. क्रिकेटर महिपाल के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि महिपाल ने 7-8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनकी ट्रेनिंग जयपुर में हुई है.
महिला के पिता के मुताबिक, हमारा पूरा परिवार नागौर में रहता था. ऐसे में महिपाल को छोटी उम्र में अकेले जयपुर भेजना संभव नहीं हो रहा था. उस समय महिपाल की दादी सिणगारी देवी ने कहा, 'मैं जाऊंगी महिपाल के साथ, मैं बनाऊंगी इसे क्रिकेटर.' दादी की जिद, महिपाल की ललक और दादा की इच्छाशक्ति से दादी-पोते 2012 में जयपुर शिफ्ट हो गए. सुराणा एकेडमी में उन्हें एडमिशन दिलाया गया. यहां दादी ने पोते को खेल के लिए लगातार मोटिवेट किया.
IPL नीलामी से पहले महिपाल ने मचाई थी खलबली
दादा के फैसले और दादी के समर्पण से महिपाल की जिंदगी उस समय बदल गई. जब नागौर जिले की तरफ से खेलने का मौका मिला. शानदार प्रदर्शन के बूते महिपाल का राजस्थान से अंडर-14 की टीम में चयन हो गया. यह मैच मुंबई में हुआ था. वहां महिपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 250 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन 2025 से ठीक पहले महिपाल ने इस रणजी ट्रॉफी में मात्र 357 गेंदों में अविश्वसनीय तिहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. महिपाल, आकाश चोपड़ा के महाराष्ट्र के खिलाफ 301 रन के बाद राजस्थान के लिए तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025: ऋषभ पंत ने सभी को छोड़ा पीछे, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी; जानें किस टीम ने खरीदा