विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2023

PAK vs SL: जानिए कौन हैं जमान खान, मलिंगा की तरह है एक्शन, पाकिस्तान के पहले 'स्लिंगर' गेंदबाज

पाकिस्तान ने सालों तक विश्व क्रिकेट को एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज दिए हैं. जिसे देखकर क्रिकेट खेलने वाले अन्य देश जलते हैं और अब इसमें जमान खान का नाम भी शामिल हो गया है. जमान पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले पहले 'स्लिंगर' (हाथ को ऊपर की जगह कोण से ले जाकर गेंदबाजी) तेज गेंदबाज हैं.

Read Time: 4 min
PAK vs SL: जानिए कौन हैं जमान खान, मलिंगा की तरह है एक्शन, पाकिस्तान के पहले 'स्लिंगर' गेंदबाज

पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप सुपर-4 चरण में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए हैं. यह मैच बारिश के कारण बाधित रहा और मुकाबला 42-42 ओवर का हुआ. मोहम्मज रिजवान की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. डीएलएस मेथ्ड के जरिए श्रीलंका को भी जीत के लिए 252 रन ही बनाने थे. इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी, वो एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में इसे एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले सेमीफाइनल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वहीं, इस अहम मुकाबले में एक पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा भी रहा, जिसने अपने एक्शन के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हम बात कर रहे हैं जमान खान की, जिन्होंने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू किया है.

कौन हैं जमान खान

पाकिस्तान ने सालों तक विश्व क्रिकेट को एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज दिए हैं. जिसे देखकर क्रिकेट खेलने वाले अन्य देश जलते हैं और अब इसमें जमान खान का नाम भी शामिल हो गया है. जमान पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले पहले 'स्लिंगर' (हाथ को ऊपर की जगह कोण से ले जाकर गेंदबाजी) तेज गेंदबाज हैं. जमान को बुधवार को नसीम शाह के चोटिल होकर बाहर होने से पाकिस्तान की एशिया कप वनडे टीम में शामिल किया गया.

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक छोटे से गांव मीरपुर के गरीब परिवार का यह 21 साल का खिलाड़ी 'टेप बॉल' क्रिकेट खेलते हुए कश्मीर लीग में खेलने लगा. जमान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, "मेरे पिता और भाई मजदूर हैं। अपनी गली में कुछ लड़कों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया. मैं क्रिकेट खेलने के लिए मदरसे में अपनी क्लास छोड़ देता था."

उन्होंने कहा,"मेरे एक रिश्तेदार ने मेरी तेज गेंदबाजी देखकर मेरे गांव में अंडर-16 ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए कहा. भाग्यशाली रहा कि मेरा चयन हो गया और मेरी यात्रा शुरु हुई."

उन्हें आस्ट्रेलिया के दौरे के लिए पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में चुना गया. फिर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 में लाहौर कलंदर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसमें उन्हें शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला.

जमान ने पहले ही पीएसएल सत्र में 13 मैचों में 18 विकेट झटके और विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में अफरीदी (20 विकेट) और लेग स्पिनर शादाब खान (19 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर रहे.

लाहौर ने इस साल अपना पहला पीएसएल खिताब जीता जिसमें उनकी गेंदबाजी की अहम भूमिका रही.

कलंदर्स के गेंदबाजी कोच वकास अहमद ने कहा,"जब हमने उसे कश्मीर टी20 लीग में देखा तो हम उसे अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे. वह शानदार यार्कर डालता था, हमने सोचा कि वह हमारी टीम में अच्छी तरह फिट हो जायेगा."

जमान ने पीएसएल 2023 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए 13 मैचों में 15 विकेट झटके. इससे कलंदर्स पीएसएल में अपना खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनी.

इसके छह दिन बाद जमान ने शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close