Shoaib Malik Match Fixing Allegations: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के छठे मैच में लगातार तीन नो-बॉल फेंकने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद फॉर्च्यून बरिशाल टीम ने मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया है.
लगातार 3 नो-बॉल फेंकने पर उठे सवाल
22 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बरिशाल टीम की ओर से मलिक ने पावरप्ले में गेंदबाजी की थी. हालांकि उन्होंने पहले ओवर में ही लगातार तीन नो-बॉल फेंकी और कुल 18 रन दिए. इस ओवर के बाद से ही मलिक पर सवाल उठने शुरू हो गए थे.
🚨 BREAKING: Fortune Barisal has terminated the contract of Shoaib Malik on the suspicion of "fixing". During a recent match, Malik, who is a spinner, bowled three no balls in one over. Mizanur Rahman, the team owner of Fortune Barishal, has confirmed the news. #BPL2024 pic.twitter.com/wOh6yE6hoT
— Syed Sami (@MrSyedSami) January 26, 2024
बल्लेबाजी में भी खराब रहा प्रदर्शन
बांग्लादेश के खेल पत्रकार सैयद सामी ने फॉर्च्यून बरिशाल टीम के मालिक मिजानुर रहमान के हवाले से दावा किया है कि फ्रेंचाइजी ने "फिक्सिंग" के संदेह में मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया है. मलिक ने बीपीएल के पहले चरण में बरिशाल के लिए तीन मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 18 रन देकर एक विकेट लिया था. उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था.
निजी कारणों से मैच छोड़ने का किया था दावा
मलिक ने बीपीएल के शेष मैचों से हटने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें निजी कारणों से दुबई लौटना है. हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मलिक ने मैच छोड़ने के लिए कोई वैध कारण नहीं दिया था.
मलिक के इस मामले में फंसे जाने से पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. मलिक पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने देश के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं.
ये भी पढ़ें- Mary Kom Retirement: मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से रिटायरमेंट की खबरों का किया खंडन, बोलीं- 'मैं अभी रिटायर नहीं हुई हूं'