T20 World Cup 2024: शनिवार को रात 8 बजे से ही हर भारतीय की निगाहें टीवी स्क्रीन पर टिकी थीं. आखिर 17 साल का सूखा और 2023 का अधूरा सपना जो पूरा होने का विश्वास था. टीम इंडिया ने इस सपने को पूरा किया और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर हर भारतीय को सिर फक्र से ऊंचा किया. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
बारबाडोस में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया. जिसके बाद भारत में जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 11 साल बाद वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रच दिया।. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास की भी घोषणा की. विराट ने कहा कि यह सही समय है और अब नए बच्चों को भी आगे आकर टीम की कमान संभालने का मौका मिलना चाहिए. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
टीम इंडिया की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक हो गए. जीत के बाद उन्होंने मैदान पर लेटकर अपनी खुशी जाहिर की. भारत ने 2007 में पहला विश्व कप जीता था, इसके साथ ही टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा भी खत्म किया. भारत ने इससे पहले साल 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और क्रिकेटर विराट कोहली ने एक साथ विक्ट्री पोज देकर कैमरे के सामने अपनी खुशी जाहिर की. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
टीम इंडिया की जीत में उनका साथ देने वाले उनके कोच राहुल द्रविड़ भी काफी खुश नजर आए. टीम ने जीत की खुशी में कोच राहुल द्रविड़ को कंधों पर उठाकर उनके साथ और सहयोग के लिए आभार जताया. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
एक तरफ खुशी थी तो दूसरी तरफ मौका चूकने का दुख दक्षिण अफ्रीकी टीम और उनके कप्तान एडेन मार्करम के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था. (फोटो- क्रेडिट- ICC)
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले 3-4 सालों में हमने जो कुछ भी किया है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ईमानदारी से कहूं तो हमने व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की है. यहां तक पहुंचने और इस खेल को जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ हुआ है. यह वह नहीं है जो हमने आज किया, यह वह है जो हम पिछले 3-4 सालों से करते आ रहे हैं. आज हमारे लिए यही सामने आया है. हमने पहले भी कई हाई प्रेशर गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी रहे हैं. लेकिन खिलाड़ी समझते हैं कि क्या करना है.'