Cricketer Vinod Kambli admitted to hospital: हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली हॉस्पिटल में 'चक दे इंडिया' सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ठुमके लगाते हुए कांबली का यह वीडियो खूब वायरल भी किया जा रहा है. डॉक्टर का कहना है कि विनोद कांबली (Vinod Kambli) की रिपोर्ट काफी हद तक ठीक आई है, यूरिन इन्फेक्शन कम हो गया है और वे काफी हद तक राहत महसूस कर रहे हैं. अब उनके डांस वाले वीडियो पर भी यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, वार्ड में 'चक दे इंडिया' सॉन्ग बजाया गया और उनके साथ मौजूद लोग डांस करने के लिए कहने लगे. इसके बाद कांबली नाचते नजर आए और साथ ही शॉट के एक्शन के जरिए बल्लेबाजी वाला अंदाज भी बताया.
विनोद कांबली ने हॉस्पिटल में किया शानदार डांस..
— NDTV India (@ndtvindia) December 31, 2024
विनोद कांबली पिछले काफी वक्त से बीमारी से जूझ रहे हैं और कुछ ही दिनों पहले उन्हें ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें वो अस्पताल के अपने कमरे में कर्मचारियों के साथ ‘चक दे… pic.twitter.com/DenMzAJySB
एकनाथ शिंदे समेत कई हस्तियां भी मदद के लिए आई आगे
उनके स्वास्थ्य के साथ ही उनकी आर्थिक स्थितियों को लेकर भी कई तरह की परेशानियां सामने आ चुकी हैं. जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने विनोद कांबली और उनके परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान कांबली के फैन आशीष बादल भी वाराणसी से मुंबई पहुचे थे. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे का फाउंडेशन उनकी मदद के लिए आगे आ चुके हैं. श्रीकांत शिंदे ने कांबली को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की.
आर्थिक संकट से भी जूझ रहा कांबली का परिवार
विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने उनसे अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया था. एंड्रिया ने बताया कि उनके ही सोसाइटी वालों नें उनपर मेंटेनेंन्स के चार्ज, जो लगभग 18 लाख रुपए के लिए परेशान कर दिया. कांबली का मोबाइल आईफोन ख़राब हो गया था और उन्होंने मोबाइल बनने के लिए दिया. आज करीब 6 महीने से ज्यादा हो गए. लेकिन, कांबली सिर्फ 15 हजार रुपए नहीं हो पाने की वजह से उसे नहीं ले पाए.
यह भी पढ़ेंः नए साल के जश्न को लेकर जयपुर पुलिस की आई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन इलाकों में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था