
IND vs ENG 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार 179 रनों की नाबाद पारी खेल कर तहलका मचा दिया. आज कुछ देर पहले दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और जायसवाल ने नाबाद रहते हुए दोहरा शतर लगा दिया है. वे इस वक्त 201 रन पर खेल रहे हैं. जायसवाल का यह दूसरा टेस्ट शतक है. यशस्वी की इस शानदार पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
जायसवाल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने कल का खेल खत्म होने तक 336 रन बना लिए लिए थे. वहीं भारत के 6 विकट भी चले गए हैं. जायसवाल की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जायसवाल को महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन से भी अच्छा बताया है.
Day two of #INDvENG begins in Vizag 👊
— ICC (@ICC) February 3, 2024
Yashasvi Jaiswal continues his charge with bat in hand for India as England press for quick wickets.
Follow #WTC25 live: https://t.co/4l901VNZe9 pic.twitter.com/SPfgRD3Wpj
अपने यूट्यूब चैनल पर एक बयान में उन्होंने कहा, 'जब स्पिनर गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने पहले ओवर में दो चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने दिखाया कि ये खिलाड़ी इतना खास क्यों है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 या अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिए अर्द्धशतक को शतक में बदलने की उनकी क्षमता 73% .कुछ है.. वह इस समय सर डॉन ब्रैडमैन से भी ऊपर हैं. वह बिल्कुल कमाल के हैं.'
आकाश ने आगे कहा, 'सबसे शानदार प्रदर्शन यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आया, बच्चे ने कितनी अच्छी बल्लेबाजी की. जिमी एंडरसन एकमात्र तेज गेंदबाज थे और वह उनकी गेंदों को छोड़ते रहे..उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी को बहुत सम्मान दिया.'