आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है. भारत में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, बीसीसीआई ने आईसीसी को टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव को लेकर पत्र लिखा था. वहीं अब आईसीसी ने बीसीसीआई सहित कुछ देशों द्वारा की गई मांग को स्वीकार कर लिया है और आगामी विश्व कप के लिए कुछ मैचों की टाइमिंग के साथ- साथ कुछ मुकाबलों की तारीखों में बदलाव किया गया है.
आईसीसी द्वारा पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित मुकाबले का आयोजन होना था. हालांकि, इसी दिन नवरात्री की शुरुआत हो रही है और राज्य में गरबा का बड़े पैमाने पर आयोजन होता है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को मैच की तारीखों में बदलाव का सुझाव दिया था. बोर्ड ने सुरक्षा एजेंसी द्वारा इस सुझाव के साथ-साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सदस्य देशों द्वारा आए सुझावों के बाद आईसीसी को कुछ मैचों की तारीखों में बदलाव करने को लेकर पत्र लिखा था, जिसे आईसीसी द्वारा मान लिया गया.
आईसीसी द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 अक्टूबर के बजाए 14 अक्टूबर को उसी मैदान पर खेला जाएगा. इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश के मुकाबले की तारीख में भी बदलाव हुआ है और यह मैच अब रिशेड्यूल होकर 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को शेड्यूल किया गया है. जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच की तारीख को बदलकर 13 अक्टूबर कर दिया गया है.
9 matches rescheduled by ICC for World Cup 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 9, 2023
ENG vs BAN on Oct 10
PAK vs SL on Oct 10
AUS vs SA on Oct 12
NZ vs BAN Oct 13
IND vs PAK on Oct 14
ENG vs AFG on Oct 15
AUS vs BAN on Nov 11
ENG vs PAK on Nov 11
IND vs NED on Nov 12 pic.twitter.com/jBxEujV4yU
New World Cup 2023 schedule: pic.twitter.com/sLjlhPZ8QZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 9, 2023
इसके अलावा अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबले की तारीख में भी बदलाव हुआ है. नए जारी शेड्यूल के अनुसार, यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला अब 11 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच 11 नवंबर को होगा जबकि इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच मैच 12 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जन्मा यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेला इंग्लैंड के लिए, वनडे में नाम है यह रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायन लारा को कोच पद से हटाया, RCB के इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी