विज्ञापन
Story ProgressBack

WPL 2024: फरवरी में खेली जाएगी महिला प्रीमियर लीग, एक ही शहर में खेले जाएंगे सभी मैच

बीसीसीआई सचिव ने कहा कि आयोजन स्थल का चयन यह ध्यान रखकर किया जाएगा कि यह घरेलू सत्र के मैचों के साथ नहीं पड़े. उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि स्टेडियम कहां उपलब्ध होंगे. गुजरात, चंडीगढ़ और रांची में घरेलू मैच चल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम डब्ल्यूपीएल के मैच मुंबई में ही कराना चाहते हैं.' 

Read Time: 3 min
WPL 2024: फरवरी में खेली जाएगी महिला प्रीमियर लीग, एक ही शहर में खेले जाएंगे सभी मैच
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर बहुत ही अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की तरह वूमन्स प्रीमियर लीग एक ही शहर में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल समिति के संयोजक शाह ने बताया कि वूमन्स प्रीमियर लीग फरवरी 2024 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में शुरू होगी.

जय शाह को इस सफाई देने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि अगले साल खेले जाने वाले डब्ल्यूपीएल 2024 इंडियन प्रीमियर लीग) की तरह कई शहरों में खेला जाएगा.

डब्ल्यूपीएल नीलामी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा, ‘फैसला हुआ है कि यह टूर्नामेंट फरवरी में होगा और पूरी संभावना है कि हम इसे फरवरी माह के दूसरे या तीसरे हफ्ते में शुरू करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, ‘जहां तक स्टेडियम का संबंध है तो यह एक ही राज्य में खेला जाएगा ताकि यह ‘लॉजिस्टिक' के लिहाज से बेहतर रहे. क्या होगा, अगर एक शहर में हमें दो स्थल नहीं मिले. इस समय ‘लॉजिस्टिक' हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, अगली बार इसके बारे में विचार करेंगे.'

शाह ने कहा, ‘हम या तो बेंगलुरु में या फिर उत्तर प्रदेश में वूमन्स प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, हमारे पास इतने सारे स्टेडियम हैं, यहां तक कि गुजरात में हमारे पास अहमदाबाद, राजकोट हैं और कुछ साल बाद बड़ौदा भी अपना स्टेडियम बना सकते हैं.'

जय शाह के बताया कि संचालन संस्था जल्द ही डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के साथ बैठकर स्थल तय करेगी. अभी तक वूमन्स प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किस शहर में होगा, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है 


वहीं, बीसीसीआई सचिव ने कहा कि आयोजन स्थल का चयन यह ध्यान रखकर किया जाएगा कि यह घरेलू सत्र के मैचों के साथ नहीं पड़े. उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि स्टेडियम कहां उपलब्ध होंगे. गुजरात, चंडीगढ़ और रांची में घरेलू मैच चल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम डब्ल्यूपीएल के मैच मुंबई में ही कराना चाहते हैं.' 

शाह ने भरोसा जताया कि WPL अगले साल से इससे बड़ी सफलता हासिल करेगा. उन्होंने कहा, ‘यह इस बार और भी सफल रहेगा. सबसे बड़ी चीज है कि आज आपने नीलामी में देखा कि दो ‘अनकैप्ड' खिलाड़ियों को इतनी बड़ी राशि मिली और वो भी भारतीय खिलाड़ियों को.' उन्होंने कहा, ‘फ्रेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रति काफी दिलचस्पी दिखायी है जो बड़ी चीज है.

ये भी पढ़ें-IPL 2024 Auction: मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या, अब ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा गुजरात टाइटन्स की कप्तानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close