विज्ञापन

Video: मैदान पर फिर दिखा युवराज का रौद्र रूप, वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी से उलझ पड़े, ब्रायन लारा को बीच-बचाव करना पड़ा

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल मैच के दौरान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और पूर्व कैरेबियाई स्टार टीनो बेस्ट के बीच तीखी बहस हो गई.

Video: मैदान पर फिर दिखा युवराज का रौद्र रूप, वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी से उलझ पड़े, ब्रायन लारा को बीच-बचाव करना पड़ा
मैच के दौरान टीनो बेस्ट से उलझते युवराज सिंह

International Masters League 2025:  इस रविवार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिकेट प्रशंसकों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज खिलाडडी ब्रायन लारा की कप्तानी में हुए मैच का आनंद लिया. इस शानदार मैच में सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने लारा की टीम वेस्ट इंडीज़ मास्टर्स को 6 विकेट से हरा कर International Masters League का पहला ख़िताब अपने नाम किया. लेकिन, मैच में एक ऐसा रोमांचक पल भी था जिसने सभी का ध्यान खींचा.

जब उलझ पड़े युवराज

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल मैच के दौरान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और पूर्व कैरेबियाई स्टार टीनो बेस्ट के बीच तीखी बहस हो गई. यह घटना 13वें ओवर में हुई और दोनों ने एक-दूसरे को कुछ अप्रिय शब्द कहे. लेकिन, बात को बढ़ता हुआ देख तत्काल ब्रायन लारा, अंबाती रायुडू और अंपायर बिली बोडेन ने हस्तक्षेप किया और दोनों खिलाड़ियों को वहां से ले गए.

खचाखच भरे स्टेडियम में मैदान पर महान क्रिकेटरों को खेलता देख प्रशंसकों में सुनहरी यादें ताजा हो गईं. इंडिया मास्टर्स ने विपक्षी टीम को 148/7 के औसत स्कोर पर रोक दिया था और फिर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) की 67 रन की साझेदारी ने लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय कर दी थी. 

सचिन ने दिखाई पुरानी झलक

मैच में सचिन तेंदुलकर को देखने आए प्रशंसकों को अपने स्टार खिलाड़ी के सुनहरे दिनों की झलक दिखाई दी. तेंदुलकर ने मैच में 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. सचिन ज़बरदस्त फॉर्म में थे और उन्होंने अपनी संक्षिप्त लेकिन यादगार पारी में अपने ख़ास खेल का परिचय दिया.

सचिन ने जेरोम टेलर की गेंद पर लेट कट चौका जड़ा और उसके बाद थर्ड मैन के ऊपर से एक अपर कट लगाकर छक्का भी लगाया. उनकी कॉपीबुक ड्राइव, फ्लिक और रैंप शॉट देख प्रशंसक खुशी से झूम उठे. सचिन का स्ट्राइक रेट 138.88 रहा.

ये भी पढ़ें-: International Masters League: सचिन के बल्ले में अब भी है दम! लारा की टीम को फाइनल में दी मात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close