विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 23, 2023

भारत के टॉप 5 होटलों में शामिल हुए उदयपुर के तीन होटल

ट्रैवल मैग्जीन ट्रैवल एंड लेजर ने हाल ही में भारत के पांच फेवरेट होटलों की लिस्ट जारी की है. जिसमें तीन होटल उदयपुर के शामिल हैं. वहीं टॉप 5 में दो होटलों में से एक शिमला और दूसरा आगरा का है.

Read Time: 2 min
भारत के टॉप 5 होटलों में शामिल हुए उदयपुर के तीन होटल
देश के टॉप 5 होटलों में उदयपुर के 3 होटल शामिल
उदयपुर:

दुनिया के फेवरेट शहरों की लिस्ट में भारत के राजस्थान का उदयपुर शहर दूसरे स्थान पर है. इसके साथ ही अब उदयपुर के नाम एक और उपलब्धि हाथ लगी गई है. ट्रैवल मैग्जीन ट्रैवल एंड लेजर ने भारत के फेवरेट होटलों की लिस्ट जारी की है. जिसमें तीन होटल झीलों के शहर उदयपुर के शामिल हैं. 

भारत के टॉप होटलों में शामिल उदयपुर के तीन होटल के नाम 'द ओबेरॉय उदय विलास', 'द लीला पैलेस' और 'द ताज लेक पैलेस' हैं. जिनमें 'द ओबेरॉय उदय विलास' को दूसरा, 'द लीला पैलेस' को तीसरा और 'द ताज लेक पैलेस' को 5वां स्थान मिला है. वहीं देश का टॉप होटल शिमला का 'ओबेरॉय रिसोर्ट वाइल्ड फ्लावर हॉल' है, इसके अलावा चौथे नंबर पर आगरा का 'द ओबेरॉय अमर विलास' होटल है. 

वहीं, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि होटल रेटिंग के कारण उदयपुर अब और ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगा. आने वाले सीजन में विदेशी और भारतीय सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. वहीं जिस प्रकार से होटल सैलानियों की आवभगत करते हैं और होटल प्रॉपर्टी की प्रेजेंटेशन, खानपान, हॉस्पिटैलिटी, संस्कृति, लोकनृत्य, लोकगीतों को प्रेजेंट करते हैं उस तरह से सैलानियों को उदयपुर काफी पसंद आता है. 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close