Banswara में Panther and Jarakh के लगातार हमले से दहशत

  • 8:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2024

Jarakh and Pather attacks: Banswara : राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कुछ समय से खतरनाक जंगली जानवरों के रिहाइशी इलाकों में दिखाई देने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कई जगहों पर जानवरों ने लोगों पर हमले भी किए हैं. बांसवाड़ा में गढ़ी वन क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों जरख और पैंथर का आतंक फैला हुआ है. इन जानवरों ने पिछले कुछ समय में कुछ ग्रामीणों और पालतू जानवरों पर हमले किए हैं. हमलों में तीन-चार लोग घायल हो गए हैं और कई पालतू मवे मारे गए हैं. इसके बाद से गढ़ी वन क्षेत्र के इन गांवों में लोग दहशत में जी रहे हैं. हालत ये हो गई है कि इन गावों में अक्सर जंगली जानवर दिखाई दे रहे हैं और लोग इनके वीडियो बना रहे हैं.

संबंधित वीडियो