Karaul News: करौली में जहाँ आसमान ने जो बरसाया वो सिर्फ पानी नहीं था वो था किसानों की मेहनत पर गिरा कहर ये लगातार दूसरा साल है जब खरीफ की फसलें बारिश से बर्बाद हुई है । किसान कर रहे हैं अब तो आसमान भी हमसे रूठ गया है लेकिन क्या सरकार सुन रही है उनकी उपकार इस रिपोर्ट में देखिए ।