जोधपुर (Jodhpur) में स्पेन (Spain) के रहने वाले अविवाहित जोड़े ने वैदिक रीति रिवाज से शादी की. स्पेन के रहने वाले 59 साल के फिलिप और 53 वर्ष की विक्टोरिया लंबे समय से एक साथ तो रह रहे थे लेकिन दोनों ने शादी नहीं की थी. लेकिन जब वह जोधपुर की धरती पर आये तो यहां की संस्कृति से प्रभावित होकर वैदिक रीति रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया और आखिर आज वे शादी के बंधन में बन्ध गये. एक गाइड ने बताया कि देश में घूमने के लिए आया हुआ यह विदेशी जोड़ा जब जोधपुर पहुंचा और जब देवी देवताओं और हिंदू संस्कृति को जाना तो दोनों ने यहां शादी करने का विचार किया. फिलिप ने विक्टोरिया को सरपराइज देना चाहा और गाइड से शादी करवाने का आग्रह किया, जिसके बाद गाइड उदय सिंह ने दोनों की हिंदू वैदिक रीति रिवाज से शादी करवाई हालांकि गाइड से श्राद्ध पक्ष में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो सकते हैं इस बारे में पूछने पर बताया कि इन दोनों के पास ज्यादा समय नहीं है और वापस इनको अपने वतन भी जाना है इसलिए देवी देवताओं से माफी मांगते हुए वह हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं।