जयपुर पनीर फैक्ट्री में मिला नकली पनीर बनाने का जखीरा, इन बड़े शहरों में होता सप्लाई

  • 23:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2024

Jaipur Paneer Factory: इन दिनों बाजार में बिकने वाले कई खाद्य सामग्रियों में मिलावट को अंजाम दिया जा रहा है. दूध, दही, घी, दाल आदि कई खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत समय-समय पर सामने निकलकर आती रहती है. जयपुर (Jaipur) में एक पनीर फैक्ट्री (Paneer Factory) में मिलावटी पनीर बनाते देखा गया है. जांच टीम ने 40 से 50 पाम ऑयल, 4 से 5 मिल्क पाउडर, एक कट्ठा चुना का पैकेट, केमिकल, को बरामद कर सीज किया है.

संबंधित वीडियो