ACB Action: Jaipur में JDA इंजीनियर के कई ठिकानों पर ACB का छापा

  • 2:28
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

 ACB Action In Jaipur: ACB की दर्जनभर टीमों ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के विभिन्न ठिकानों और जेडीए कार्यालय पर छापेमारी की है. ACB ने बताया कि सूत्रों और गोपनीय सत्यापन के आधार पर जांच में सामने आया कि अधिकारी ने राजकीय सेवा में नियुक्त होने के बाद अब तक करीब 6.25 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी कुल आय से 253 फीसदी ज़्यादा है. #acbactioninrajasthan #acbactioninjda #ACBACTIONJAIPUR #Jaipur #avinashsharma

संबंधित वीडियो