राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) समेत कई नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में किसानों को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी गईं, जैसे कि किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त का वितरण, मंगल पशु बीमा योजना और ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का शुभारंभ. इस अवसर पर कुल 504 करोड़ रुपए का लाभांश वितरित किया गया. मुख्यमंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं का ऐलान भी किया और राज्य में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाने की बात की.