Alwar News: मुर्गी फार्म पर बदमाशों ने मारपीट की है। सात गाड़ियों में भरकर आए पच्चीस से तीस बदमाश तिजारा रामबाग के झोपड़ी गांव की घटना है. सौ क्विंटल मुर्गियां लेकर बदमाश फरार हो गए. ग्रामीणों ने दो पिकअप और एक ब्रिजा गाड़ी को पकड़ा है.