Alwar Protest: अलवर के सरिस्का जंगल से निकलने वाले एलिवेटेड रोड मार्ग बदलने के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण भरथरी तिराहे पर इकट्ठा हुए। इसमें पचास गांव के लोग शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले नटनी से थानागाजी तक बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन रास्ता बदल दिया गया, जिसका वे विरोध कर रहे हैं।