राजस्थान (Rajasthan) के किसानों (Farmers) की आय का प्रमुख जरिया कृषि के साथ ही पशुपालन (Animal Husbandry) रहा है. मगर बदलते दौर में पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry Business) धीरे-धीरे खत्म होने लगा है और लोग इस व्यवसाय से दूर होने लगे हैं. ऐसे में डीडवाना (Didwana) में सरकार ने वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भेड़ (Sheep), बकरी पालन (Goat Farming), प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) प्रारंभ किया है. जिसके माध्यम से पशुपालकों को भेड़, बकरी पालन की विस्तार से जानकारी दी जा रही है.