बालोतरा (Balotra) जिले समदड़ी इलाके के लूनी नदी में पाली की फैक्टियों (Pali Factories) का दूषित पानी का बहाव जारी है. पाली जिले के नेहड़ा बांध से भारी मात्रा में प्रदूषित पानी छोड़े जाने से लूनी नदी के किनारे की खेती, कुंआ के पानी पर असर होने की आशंका जताई जा रही है. मामले को लेकर समदड़ी इलाके के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. किसानों ने आरोप लगाया कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल की सख्ती और रोक के बावजूद लूनी नदी में रासायनिक पानी को छोड़ा जा है.