जयपुर में सुभाष चौक इलाके में हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा के अवैध मकान पर प्रशासन का पीला पंजा चला है। दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर रवि ने बबलू नाम के युवक पर सरेआम फायरिंग की थी। इस घटना के महज 48 घंटे के भीतर भजनलाल सरकार ने कड़ा संदेश देते हुए अपराधी के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। प्रशासन की यह कार्रवाई साफ करती है कि अपराधी चाहे किसी भी जाति या धर्म का हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।