Ashok Gehlot Sikar Visit: सीकर के खंडेला दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक युवक ने रास्ते में ब्लैक रंग की डिफेंडर गाड़ी लेने की सलाह दे डाली. गहलोत रास्ते में अपनी गाड़ी रोककर कुछ युवकों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने गहलोत से कहा कि आपको 15 साल से इसी गाड़ी में देख रहा हूं. मेरी आपसे गुजारिश है कि अबकी बार मुख्यमंत्री बनो तो ब्लैक रंग की डिफेंडर गाड़ी लेना. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ युवक की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.