Rajasthan News: बारां जिला मुख्यालय से लगभग 80 से 100 किलो मीटर की दूरी पर शाहबाद क्षेत्र में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हाईड्रो पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. इस पावर प्लांट को लेकर शाहबाद तहसील क्षेत्र के सघन जंगल की लगभग 400 हेक्टेयर जमीन पर लगे प्राकृतिक जंगल में स्थित वर्षों पुराने लाखों पेड़ों को काटा जाएगा. केन्द्र सरकार ने कंपनी को 1 लाख 19 हजार 759 बड़े पेड़ों को काटने की अनुमति भी दे दी. इस बीच वृक्षों की कटाई का विरोध कर रहे पर्यावरण प्रेमियों की बात को समझकर स्वत: संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने वृक्षों की कटाई पर रोक लगा दी.