Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद कस्बे के पास स्थित लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के पहाड़ी जंगलों में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई किलोमीटर तक जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. धूं-धूं कर जल रहे जंगलों से उठता धुआं और लपटें दूर कस्बे से भी स्पष्ट नजर आ रही हैं. आग के चलते क्षेत्र के वन्य जीवों के जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.