बाड़मेर की पहाड़ियों के बीच स्थित पीपलाद माता मंदिर लगभग 650 साल पुराना एक अनोखा और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है, जहाँ दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस रिपोर्ट में जानिए मंदिर से जुड़ी मान्यताओं, चमत्कारों और इसके रोचक इतिहास के बारे में।