राजस्थान के टोंक शहर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव, नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के नाम पर धमकी देने की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस की अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। बीते शुक्रवार को एक नाबालिग छात्रा को जबरन शादी और धर्म परिवर्तन की धमकी दी गई थी, जिसके बाद छात्रा की मदद करने वाले कोचिंग संचालक पर हमला भी हुआ था। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की।