बांसवाड़ा शहर से महज 5 किलोमीटर दूर कुपड़ा गांव में स्थित विजवा माता मंदिर एक ऐसा चमत्कारी स्थल है जहां श्रद्धालुओं की शारीरिक पीड़ाएं दूर हो जाती हैं। हाथ-पैर के दर्द से लेकर लकवा जैसे असाध्य रोगों तक, यहां देवी मां के आशीर्वाद से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। इस रिपोर्ट में जानिए इस अनोखे मंदिर की मान्यताओं, इसके पीछे की कहानियों और उन चमत्कारों के बारे में, जिनके चलते जहां न केवल राजस्थान से बल्कि अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।