Begam Batool: नागौर की मिट्टी से निकली एक ऐसी आवाज जिसने राजस्थान की लोक कला मांड गायिकी को दुनिया भर में पहुँचाया है। इस वीडियो में हम बेगम बतुल जी की प्रेरणादायक कहानी साझा कर रहे हैं, जिन्होंने आठ साल की उम्र से गायकी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। पद्मश्री से सम्मानित होने वाली बेगम बतुल जी की गायकी ने मांड गायिकी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। देखें उनकी पूरी कहानी और जानें कैसे उन्होंने राजस्थान की लोक कला को दुनिया भर में प्रसिद्ध बनाया