भीलवाड़ा के मांडल उपखंड स्थित लेसवा गांव के राजकीय विद्यालय में उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब ग्रामीणों ने एक शिक्षक रणदीप इंदोरिया पर सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और छात्र की चोटी खींचने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जोरदार प्रदर्शन किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने बताया कि जांच लंबित रखते हुए शिक्षक को कार्यालय में अटैच कर दिया गया है और शीघ्र जांच पूरी की जाएगी।