अजमेर एसीबी (ACB Ajmer) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा में निजी डॉक्टर पंकज छिपा को 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' (Ayushman Bharat) के तहत लंबित बिल पास करने और अस्पताल को डी-पैनल (De-panel) होने से बचाने की एवज में मांगी गई थी। जांच में योजना के प्रभारी डॉक्टर कुलदीप की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिसका खुलासा ऑडियो रिकॉर्डिंग से हुआ है। एसीबी एसपी महावीर सिंह के मुताबिक, अस्पताल संचालक से कुल 14 लाख रुपये की मांग की गई थी। देखिए कैसे एसीबी ने इस पूरे खेल का पर्दाफाश किया।