Bhilwara की बेटी ने रचा इतिहास, चोट की वजह से 8 महीने मैदान से बाहर रहने के बावजूद जीता नेशनल पदक

  • 3:44
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2025

Rajasthan News: भीलवाड़ा (Bhilwara) की 'दंगल गर्ल' माया माली ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. 8 महीने पहले एक टूर्नामेंट के मुकाबले में चोटिल होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 2 साल के रेस्ट की सलाह दी थी, लेकिन माया ने हार नहीं मानी और अपने पिता की मेहनत से प्रेरित होकर फिर से मैदान में उतरी. #DangalGirl #MayaMali #BhilwaraPride #WrestlingChamp #ComebackStory #Inspiration #WomenEmpowerment

संबंधित वीडियो