Lok Sabha Election Result 2024: चुनावों में जीतने के लिए अकसर राजनीतिक दल एक-दूसरे दलों में सेंधमारी करते हैं, जो इस बार लोकसभा चुनावों में भी बदस्तूर जारी रही। सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) में इस बार कांग्रेस (congress) और अन्य छोटे दलों से सैंकड़ों नेता शामिल हुए. इनमें से कुछ टिकट पाने में भी कामयाब रहे. वहीं बीजेपी से नाराज नेता कांग्रेस खेमे में चले गए। लेकिन चुनावी नतीजों से सामने आया है कि इस बार जनता ने दलबदलुओं को इनकार कर दिया. एक आंकड़े के मुताबिक, बीजेपी-कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले करीब 82 दलबदलुओं में से दो तिहाई चुनाव हार गए। यानी जनता ने राजनीतिक दलों की सेंधमारी और चुनावी लालच की इस प्रैक्टिस को खारिज कर दिया है. पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार बीजेपी के दलबदलुओं का स्ट्राइक रेट कमजोर रहा तो कांग्रेस में आए नेताओं का जीत प्रतिशत थोड़ा बेहतर रहा. दलबदलुओं की जीत-हार पर आज का प्रोग्राम.