किसान (Farmer) में खाद की किल्लत से किसान परेशान है । बूंदी में एक तरफ किसान खाद के लिए लंबी लाइनों में लगे हैं । दूसरी तरफ खाद के कट्टों का ढेर रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगा है । वहाँ से उन कट्टों को उठाने वाला भी कोई नहीं ना ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कोई ले रहा है । क्या है कारण की खाद रहते हुए भी किसानों को नहीं मिल पा रही रिपोर्ट देखिए ।