पंजाब से आया श्रीगंगानगर की नहरों में केमिकल वाला पानी, लोग परेशान

  • 2:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 10, 2024
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले के सादुल (Sadul) शहर इलाके के लोग इन दिनों पंजाब की नहरों से आ रहे हैं दूषित आ रहे दूषित और कैमिकल (Chemical) युक्त पानी से परेशान है. बदबूदार और काले रंग के पानी को, PHED की डिग्गियों में भंडारण किया जा रहा है. शहर के लोगों ने इस पानी का भंडारण नहीं करने की मांग का ज्ञापन जिला collectorate को सौंप दिया है.

संबंधित वीडियो