जयपुर (Jaipur) की 3 साल की बच्ची चेतना बोरवेल में पिछले 19 घंटों से फंसी हुई है और उसका रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. NDRF, SDRF और पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बावजूद अभी तक बच्ची को निकाला नहीं जा सका है. अधिकारियों ने उसकी गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसे अगले कुछ घंटों में बचाया जा सकेगा. परिवार वाले चिंतित हैं, लेकिन उन्हें अभी भी उम्मीद है. इस घटना ने बोरवेल सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठाए हैं.