Rajasthan: बच्चों के हाथों में मोबाइल फोन सौंपने और उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को लेकर सारी दुनिया में बहस होती है. इसी माहौल में राजस्थान की राजधानी जयपुर से बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल से जुड़ा एक मामला सामने आया है जो हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) तक पहुंच गया और जज ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने दादा-दादी के साथ रह रहे दो बच्चों के यूट्यूब (YouTube) अकाउंट चलाने को लापरवाही ठहराते हुए दोनों बच्चों को उनके साथ रहने पर रोक लगा दी और बच्चों को उनकी मां के पास भेजने का फैसला सुनाया.