कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम को लेकर हुए बवाल पर और जहरीले सिरप से बच्चों की मौतों के मामले पर सरकार को घेरा। NDTV से खास बातचीत में डोटासरा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में शस्त्र पूजन की अनुमति कैसे दी और इसे माहौल बिगाड़ने का प्रयास बताया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था की लापरवाही, किसानों के नुकसान और झालावाड़ हादसे पर भी सरकार की आलोचना की।